¡Sorpréndeme!

एक बार फिर सड़कों पर किसान, कहां-कहां पड़ सकता है भारत बंद का असर | Kisan Bharat Bandh 27 Sep

2021-09-27 1,264 Dailymotion

Bharat Bandh : संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को लेकर जो भारत बंद आहूत किया था, उसका सुबह से असर दिखने लगा। आंदोलित किसानों (Farmers) ने सुबह ही (Delhi-Meerut Expressway Blocked) जाम कर दिया। किसानों (Farmers Protest) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर जाम किया है। एनएच 24 और एनएच9 (NH24 and NH9 Traffic Jam) दोनों जाम कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Plice) ने ट्वीट कर ट्रैफिक को लेकर अलर्ट किया है।